कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त? जानिए सबकुछ

कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त? जानिए सबकुछ
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 जनवरी 2025 नई दिल्ली :- सरकार की ओर से इस समय देश में कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. इनमें योजनाओं में स्वास्थ्य, पेंशन और आर्थिक जरूरतें पूरी करने वाली स्कीम्स शामिल हैं. अगर आप किसी भी सरकारी योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन करके उसका फायदा उठा हो सकते हैं. वहीं, सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी चला रही है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान इसमें आवेदन करके स्कीम से जुड़ सकते हैं और सरकार की ओर से मिलने वाला आर्थिक लाभ हालिस कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को दिया जाता है जो इस योजना के लिए पात्र होते हैं.

कब आएगी किस्त?
ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं. वहीं, जो किसान पहले ही इस योजना से जुड़ चुके हैं, वह अपनी 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार फरवरी महीने में 19वीं किस्त जारी कर सकती है. अगर आप भी अपनी अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.

योजना के तहत कितने मिलते हैं पैसे?
बता दें कि योजना के अंतर्गत सरकार लगभग हर 4 महीने के अंतराल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी करती है. योजना के तहत हर किस्त में किसानों को 2-2 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस तरह सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार किस्त की रकम डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के बैंक अकाउंट में भेजती है.

गौरतलब है कि योजना के तहत 18वीं किस्त बीते 5 अक्तूबर को जारी की गई थी. ऐसे में अगली किस्त यानी 19वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा हो रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी में इसकी 19वीं किस्त जारी हो सकती है. हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

किन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ?
अगर आप भी किस्त का इंतेजार कर रहे हैं तो तुरंत ई-केवाईसी करवा लें. जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो उन्हें किस्त का लाभ नहीं मिलगे. योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपनी भूमि का सत्यापन भी करवाना होता है. ई-केवाईसी की तरह ये काम भी काफी जरूरी होता है.

आपको आधार सीडिंग भी करवानी होती है जिसमें आपको अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाना होता है. अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.