स्वास्थ मंत्री के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, खाट में गर्भवती महिला और पिकअप वाहन में शव ले जाने को मजबूर हैं लोग
22 जनवरी 2025 मनेंद्रगढ़ :- एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घोर अव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है जो सोशल मोडिया में जम कर वायरल हो रही है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल की तरफ से शव वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजनों को पिकअप वाहन से अपने मृतक बेटे का शव ले जाना पड़ा।
बड़ी बात यह है कि यह पूरा मामला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र का है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था देखी जा रही है । मृतक व्यक्ति के बुजुर्ग पिता पहले तो घटों बेटे का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में दोड़-भाग करते रहे फिर उसके बाद शव को ले जाने के लिए भी वाहन की व्यवस्था करने में परेशानी उठानी पड़ी।
इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिला महामंत्री राजकुमार केशरवानी ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस क्षेत्र का विधायक प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री है, वहां शव वाहन जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं है।“
उन्होंने आगे कहा, “मंत्री जी ने पंद्रह दिनों में डॉक्टरों और सुविधाओं की व्यवस्था करने की बात कही थी, लेकिन ये सब खोखले वादे साबित हो रहे हैं। क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है, और अब शवों के लिए भी वाहन नहीं हैं
इस मामले में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. सिंह टका सा जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन यदि भविष्य में इस तरह की कोई स्थिति निर्मित होगी तो उसकी उचित व्यवस्था की जाएगी।