छत्‍तीसगढ़ माशिमं की परीक्षाएं 1 मार्च से...माशिमं का हेल्प लाइन नंबर जारी, परीक्षार्थियों को मिलेगी मदद

छत्‍तीसगढ़ माशिमं की परीक्षाएं 1 मार्च से...माशिमं का हेल्प लाइन नंबर जारी, परीक्षार्थियों को मिलेगी मदद
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 फरवरी 2024 रायपुर:- छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है।शिक्षा मंडल के हेल्‍पलाइन नंबर पर छात्र परीक्षा से संबंधित समस्‍याओं और अपने सवालों के जवाब प्राप्‍त कर सकेंगे। छत्‍तीसगढ़ में 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।बता दें कि मंडल के हेल्‍पलाइन नंबर पर परीक्षा संबंधी टिप्‍स अभिभावक और शिक्षक भी प्राप्‍त कर सकते हैं।इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा की तैयारी और परीक्षा के दौरान होने वाले स्‍ट्रेस को कम करने के लिए भी टिप्‍स मिलेंगे।टिप्‍स में परीक्षा के प्रश्‍नों को कैसे लिखना, समझना और टाइम मैनेजमेंट समेत अन्‍य जानकारी दी जाएगी।

   इन नंबरों पर होगा समाधान

छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल  ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

छात्र, शिक्षक और अभिभावक 18002334363 नंबर पर कॉल कर अपनी परीक्षा संबंधी समस्‍याओं का समाधान कर सकते हैं।

इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर समस्‍याओं का  समाधान कर सकते हैं।

   ये है बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

बता दें कि 10वीं, 12वीं के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड का टाइम टेबल 2024 पहले ही जारी हो चुका है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले जारी किए टाइम टेबल के अनुसार 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक होंगी।