9 RPC मिलिशिया सदस्य समेत 15 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ

9 RPC मिलिशिया सदस्य समेत 15 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

29 मार्च 2025 दंतेवाड़ा:-  छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों की पहल के चलते नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी है। दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 RPC मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। प्रशासन द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता और पुनर्वास की अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।