बड़ी लापरवाही : पोलियो दवा की जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों को पिलाया पानी, फिर जो हुआ...

बड़ी लापरवाही : पोलियो दवा की जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों को पिलाया पानी, फिर जो हुआ...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

4 मार्च 2024 सुकमा :-  प्रदेशभर में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च से चलाया जा रहा है। पहले दिन 3 मार्च को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। 4 एवं 5 मार्च को टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगी। इस अभियान में सुकमा में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पोलियो दवा की जगह बच्चों को पानी पिलाई। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

यह मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतलनार अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र मिनपा के ग्राम एलमागुंडा का है। यहां बच्चों को पोलियो दवा की जगह पहले पानी पिलाई गई। ग्रामीणों के कहने पर पानी के बाद पोलिया की दवा भी पिलाई। इधर इस मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में टीम मौके पर गई।