बस्तर मे राहुल के सभा के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने छोड़ी पार्टी सच निकली बवंडर वाली खबर

बस्तर मे राहुल के सभा के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने छोड़ी पार्टी सच निकली बवंडर वाली खबर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 अप्रैल 2024 जगदलपुर :- अफवाह आखिर सच निकली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बस्तर मे आम सभा थी  और बलराम मौर्य ने सभा को अंतिम मे आभार प्रदर्शन भी किया था l और आज शाम बलराम मौर्य ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को इस्तीफा पत्र देकर  अपने पदों से इस्तीफा दे दिया...

कल से ही कांग्रेस पार्टी में जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य  की  भाजपा में प्रवेश की ख़बरें उड़ रही थी परन्तु किसी कारण वस बलराम भाजपा मे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रवेश नहीं कर पाए सूत्रों से पता चला की बलराम मौर्य के साथ कांग्रेस के और दो बड़े नेता भी भाजपा प्रवेश करने वाले थे l

पता चला की भाजपा में इन तीनों नेताओं का  जमकर विरोध हो रहा है बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य ने अध्यक्ष पद के साथ कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से शनिवार की शाम इस्तीफा दे दिया है l

इस बीच खबर है कि बलराम मौर्य 12 अप्रैल को ही कांग्रेस छोड़ने वाले थे, लेकिन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ व्यस्त रहने के कारण वे इस्तीफा नहीं दे पाए थे। अब बलराम मौर्य के भाजपा में जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक बलराम मौर्य ने उन्हें भाजपा में मंडल अध्यक्ष नियुक्त करने और उनके फॉलो गार्ड व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बरकरार रखने की शर्त रखी थी, लेकिन इस पर फाइनल फैसला नहीं हो सका था। वैसे कहा जा रहा है कि बलराम मौर्य को भाजपा में उनके कांग्रेसी कद के मुताबिक जिम्मेदारी दी जा सकती है। ज्ञात हो कि इससे पहले महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ नेता यशवर्धन राव और कुछ अन्य नेता कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

 टाइम्स ऑफ़ बस्तर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैदू से  इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने यह बताया कि उनका इस्तीफा पत्र मिलते ही तत्काल प्रभाव से बलराम मौर्य का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है अब  मौर्य के भाजपा में शामिल होने के पूरे आसार हैं।