रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के बाद छत्तीसगढ़ के 2 बड़े शराब कारोबारी ED हिरासत मे...कई अफसर भी निशाने पर

रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के बाद छत्तीसगढ़ के 2 बड़े शराब कारोबारी ED हिरासत मे...कई अफसर भी निशाने पर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

21 अप्रैल 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में नई ECIR दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 बड़े शराब कारोबारियों और डिस्टलर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

 छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की ECIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 2 दिन बाद ही इस केस में EOW की FIR को अधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ECIR दर्ज की थी।

नई ECIR दर्ज होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय अगले एक सप्ताह में शराब घोटाला केस से जुड़े लोगों पर एक्शन ले सकता है। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी केस में नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। इस दौरान शराब कारोबारियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।