CG : विभिन्न कैडर के 60 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

CG : विभिन्न कैडर के 60 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 मार्च 2025 जगदलपुर:- भद्राद्री कोतागुडेम जिले में नक्सलियों ने थोक में आत्मसमर्पण किया है। कोतागुडेम एसपी कार्यालय में मल्टी जोन 1 आईजी की मौजूदगी में 60 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसमें विभिन्न कैडर के माओवादी मौजूद हैं। प्रेस वार्ता में एसपी रोहित राज आईपीएस, भद्राचलम एएसपी और अन्य अधिकारी शामिल रहे।