CG : आज से शुरू होगी 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा,शिक्षा विभाग ने जारी की समय-सारिणी

CG : आज से शुरू होगी 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा,शिक्षा विभाग ने जारी की समय-सारिणी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

20 जनवरी 2025 रायपुर :- जिले में सोमवार से कक्षा दसवी व बारहवीं कक्षा के लिए प्री बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा आयोजित करने से पूर्व जिले के सभी स्कूलों के लिए प्रश्न-पत्रों का वितरण बालक स्कूल से किया गया। बोर्ड द्वारा कक्षा दसवी व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए इस बार प्री बोर्ड परीक्षा ली जा रही है

बेमेतरा जिले के 168 हाई व 96 हायर सेकंडरी में से 30 स्कूलों का परीक्षा फल बीते सत्र के बाद जारी सत्र के दौरान तिमाही व छमाही दोनों में कमजोर रहा है, जिसे देखते हुए जिले में केवल प्री बोर्ड के बाद 1 मार्च तक केवल 32 दिनों में बेहतर परिणाम के लिए बच्चों को तैयार करने की चुनौती सामने होगी।
बताना होगा कि बोर्ड परीक्षा विशेषकर कक्षा दसवी के परीक्षाफल के लिहाज से बेमेतरा जिला प्रदेश के कमजोर जिलों मेें रहा पर जारी सत्र के दौरान कक्षा बारहवीं के स्टूडेंट्स का त्रैमासिक व छमाही परीक्षा का रिजल्ट बेहतर नहीं माना जा रहा है। कक्षा बारहवीं में तिमाही परीक्षा के दौरान मल्दा स्कूल का परिणाम 88 फीसदी था जो छमाही में 53 फीसदी रहा।
आंतरिक परीक्षाफल सबसे कमजोर डी ग्रेड का रहा

नवागांव का परिणाम 60 फीसदी था। वहीं छमाही में 51 फीसदी तक सिमट गया। छिरहा का परिणाम 32, हिन्दी मिडियम स्कूल का 34, बोरतरा स्कूल 23 फीसदी रहा। कक्षा 12वीं में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरहा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा का सत्र के दौरान आंतरिक परीक्षाफल सबसे कमजोर डी ग्रेड का रहा।
कक्षा 10वीं के लिए खैरझिटीकला कन्या विद्यालय, साजा, भिलौरी, बारगांव, सेजस हिंदी माध्यम बेमेतरा का छमाही परीक्षाफल सी ग्रेड का रहा है। इसी तरह सजेस बेेमेतरा, केहका, मोहरेंगा, दाढ़ी, सैगोना, सरदा, अधियारखोर, हरडुवा, हाटरांका, कोबिया, मोहतरा, खाती, कुसमी, छिरहा, ठेंगाभाट का परीक्षाफल छमाही के दौरान सी ग्रेड का रहा।

वहीं खैरझिटीकला, बेमेतरा सजेस, भिलौरी, कन्या साजा, बारंगाव, झाल व हेमाबंद के हाईस्कूल का जारी सत्र के दौरान विगत दो परीक्षा में रिजल्ट डी ग्रेड रहा। छमाही के दौरान कई स्कूलों का परीक्षाफल तिमाही से भी कम हो गया है। जानकार मनोज साहू ने बताया कि कक्षा दसवीं में बच्चों के भविष्य का बेस तैयार होता है पर जिस तरह का रिजल्ट सामने आया है वह चिंताजनक है। जिले में कक्षा दसवीं में 6202 बालक एवं 6574 बालिका समेत 12576 स्टूडेंट्स हैं। वही कक्षा बारहवीं में 2844 बालक एवं 4407 बालिका समेत 7251 छात्र-छात्राएं जारी सत्र में अध्ययनरत हैं।
बेमेतरा, डीईओ डॉ.कमल कपूर बंजारे: शिक्षकों को चेतावनी दी कि यदि प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सुधार नहीं हुए तो संबंधित स्कूल के शिक्षकों के वेतन और वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाई जा सकती है।
सोमवार से प्री बोर्ड परीक्षा 9 दिन तक चलेगी

बोर्ड द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार सोमवार से प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 20 जनवरी को तृतीय भाषा- संस्कृत, व्यावसायिक आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाइलसर्विस, टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्बर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कयुनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इन्गुरेस मयूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर। 21 जनवरी को विज्ञान, 22 जनवरी को प्रथम भाषा हिन्दी, 23 जनवरी को द्वितीय भाषा अंग्रेजी, 24 जनवरी को सामाजिक विज्ञान, 27 जनवरी गणित का पेपर होगा।
इसी तरह बारहवीं में 20 जनवरी को अंग्रेजी, 21 जनवरी को संस्कृत, रिटेल मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्विस टेक्निशियन हेल्थ केयर, टेलीकयुनिकेशन फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंडॺूरेंस, यूटीए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवयर, 22 जनवरी को भूगोल, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, आहार एवं पोषण, 23 जनवराी को हिन्दी, 24 जनवरी को इंतिहास शरीर क्रिया विज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, फसल उत्पादन, 27 जनवरी को राजनीतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, 28 जनवरी को समाज शास्त्र एवं गृह विज्ञान, 29 जनवरी को गणित, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र औद्योगिक, संगठन के मूल तत्व, कृषि विज्ञान, विज्ञान के तत्व एवं गृहविज्ञान कला की परीक्षा होगी।