छत्तीसगढ़: पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

छत्तीसगढ़: पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

20 जनवरी 2025 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है, जिसमें दोनों चुनावों की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी के अंत तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में 2019 का नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हुआ था, जबकि 2014 में EVM का इस्तेमाल किया गया था। अब राज्य सरकार ने EVM से चुनाव कराने का संशोधित प्रावधान लागू किया है।