CG : बुआ ने नशा करने से किया मना, भतीजे ने उतारा मौत के घाट

CG : बुआ ने नशा करने से किया मना, भतीजे ने उतारा मौत के घाट
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 फरवरी 2025 बिलासपुर :- न्यायधानी बिलासपुर में नशे की लत छुड़ाने के लिए फटकारने पर एक भतीजे ने अपनी ही बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतका की सोने की माला बेचकर दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

हत्या की पूरी वारदात

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी नाबालिग भतीजा नशे का आदी था और घर में अक्सर उसे डांट-फटकार का सामना करना पड़ता था। बुआ की डांट से नाराज होकर उसने उनकी हत्या की योजना बनाई। 9 फरवरी को आरोपी ने धारदार हथियार से बुआ के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतका की सोने की माला बेचकर उड़ाए पैसे

हत्या के बाद आरोपी ने मृतका के गले से सोने की तीन पत्ती वाली माला निकालकर उसे बेच दिया। इससे मिली रकम से उसने एक मोबाइल खरीदा और अपने नाबालिग दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, मृतका की सोने की तीन पत्ती माला और अपराध में उपयोग की गई बाइक को जब्त कर लिया है। तीन नाबालिग सहित चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है।