बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंचे सीएम साय, हेलीपेड पर किया गया आत्मीय स्वागत

बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंचे सीएम साय, हेलीपेड पर किया गया आत्मीय स्वागत
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

18 नवंबर 2024 चित्रकोट :-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंचे, जहां हेलीपेड पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, वन मंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं प्रदेश शासन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है, बस्तर में शांति, सुरक्षा और समृद्धि लाने विकास कार्यों को स्वीकृति मिलेगी, मुख्यमंत्री प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे है।

आपको बता दें कि भाजपा सरकार बनने के लगभग एक वर्ष बाद बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक है, जिसमें सभी मंत्रीमंडल एवं बस्तर संभाग के सभी विधायक, कर्मचारी अधिकारी आज इस बैठक में उपस्थित है।