छत्तीसगढ़ -इस नंबर से आये मैसेज, तो हो जायें अलर्ट...ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी के नाम से साइबर ठगी की कोशिश

छत्तीसगढ़ -इस नंबर से आये मैसेज, तो हो जायें अलर्ट...ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी के नाम से साइबर ठगी की कोशिश
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

2 अप्रैल 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला की फोटो का इस्तेमाल कर साइबर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति व्दारा सोशल मीडिया में  शुक्ला की प्रोफाइल फोटो (डीपी) लगाकर उनसे संबंधित लोगों को वाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करने की कोशिश की जा रही है। उनके सभी संपर्क में रहने वाले लोगों को फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। शुक्ला ने लोगों को जागरूक करने के लिए मैसेज भेजकर कहा है कि 9913599513 मोबाइल नंबर से लोगों को भेजे जा रहे मैसेज फर्जी हैं। इस नंबर या और अन्य किसी भी नंबर से मैसेज प्राप्त हो तो उसमें प्रतिक्रिया ना दें। ऐसे फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहे अन्यथा धोखाधड़ी हो सकती है। इस संबंध में साइबर पुलिस को भी समुचित कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है।