Chhattisgarh : नारायणपुर में 5 लाख ईनामी सहित 8 माओवादियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh : नारायणपुर में 5 लाख ईनामी सहित 8 माओवादियों ने किया सरेंडर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

23 जनवरी 2025 नारायणपुर :- पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान और पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने, स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सल संगठन से 1 एसीएम सहित अन्य 7 माओवादी कुल 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

प्रोत्साहन राशि 25 हजार का चेक प्रदान किया गया 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 05 लाख ईनामी (एसीएम) दिलीप ध्रुवा माड़ डिवीजन के अंतर्गत कुतुल एरिया कमेटी समेत सुकली उर्फ ललिता (एलओएस सदस्य), सुधराम पोयाम( एलओएस सदस्य), सोनी कोर्राम (एलओएस सदस्य), मंगलु कश्यप (आरपीसी), घस्सी उर्फ पुन्नी (सीएनएम), अमृता नुरेटी (सीएनएम), सुदनी वड़दा(न्यू रिकरूट) ने प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर (भा.पु.से.), रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) व सुशील नायक (रा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किये। आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग नारायणपुर के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।