छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के यहां की छापामारी
16 अगस्त 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ का एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के छत्तीसगढ़ समेत कर्नाटक, राजस्थान और रायगढ़ स्थित 19 ठिकानों पर छापा मारा। ये तीनों अधिकारी इस समय कोयला लेवी मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। तीनों के खिलाफ एसीबी में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज है।
एसीबी के सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायगढ़ समेत कर्नाटक, झारखंड और राजस्थान में छापा मारी है। बताते हैं, पूरा सिस्टम जब स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, तब एसीबी इन तीनों अफसरों के यहां दबिश के लिए खाका तैया कर रही थी। एसीबी ने इन तीनों अफसरों से जुड़े ठिकानों पर छापा मारने के लिए 19 स्पेशल टीम तैयार की थी। हालांकि, एसीबी के पास इतनी बड़ी टीम नहीं है। सो समझा जाता है कि राज्य पुलिस से भी फोर्स लिया गया होगा। मगर कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि किसी को कानो कान खबर नहीं हो पाई। एसीबी की 19 टीमें 14 अगस्त को कर्नाटक, राजस्थान और झारखंड के लिए रवाना हो गई थी। रायगढ़ और भिलाई के लिए कल देर रात रायपुर एयरपोर्ट के एक सूनसान जगह पर एसीबी के अधिकारी एकत्रित हुए और वहां से भी टारगेट के लिए रवाना हुए।