कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सीबीआई और केंद्र सरकार का पुतला दहन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सीबीआई और केंद्र सरकार का पुतला दहन
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 मार्च 2025 अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं पर हो रही लगातार ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर केंद्र सरकार और सीबीआई का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर लगातार ईडी और सीबीआई की छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई को कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित बताया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भूपेश बघेल को कोई बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारी मिलती है, तब उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई की छापेमारी कराई जाती है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस पुतला दहन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई बंद नहीं की गई तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे।