गरबा आयोजक तिशा ग्रुप व वन्या के संचालक पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने व सनातन धर्म के अपमान करने पर एफ.आई.आर. करवाने कोतवाली थाना मे सौपा ज्ञापन
03 अक्टूबर 2024, जगदलपुर :- इस समय नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है जो कि हिन्दुओ के सबसे बड़े और पवित्र पर्व मे से एक है। जगदलपुर नगर मे जगह जगह पर गरबा इवेंट की तैयारी कुछ इवेंट वालो की तरफ से चल रही है जिसमे से एक इवेंट वन्या लॉन मे तिशा ग्रुप द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमे मुकुल और सोना नाम के अश्लील यूटूबर को 8 अप्रेल के दिन पवित्र गरबा रास मे स्पेशल गेस्ट के रूप मे आमंत्रित किया गया है।
मुकुल सोना नाम के यूट्यूबर बड़े ही अश्लील यूट्यूब पर साझा करते हैँ जो कि समाज व परिवार के बिच बैठकर देख भी नहीं जा सकता है, और इनके वीडियो का बच्चो पर गलत असर अवस्य ही डालता है जो कि समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
यदि मुकुल सोना इस आयोजन मे आते हैं जगदलपुर के युवा ऐसे लोगो को अपना आइडल मानने लगेंगे जोकि किसी भी परिस्थिति मे समाज के हित मे नहीं है। इस आयोजन मे सम्मिलित सभी लोग समाज को गलत दिशा मे ले जाने का प्रयास कर रहे हैँ ये लोग गरबा जैसे पवित्र नृत्य जो कि माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है जिसमे अश्लीलता परोसने वालों को स्पेशल गेस्ट बनाकर हमारे धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने व सनातन धर्म का अपमान करने व धर्म की आड़ मे फुड़ता फैलने का प्रयास करने वाले आयोजक समिति तिशा ग्रुप्स व वन्या लॉन के संचालक पर एफ.आई.आर. दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए साथ ही 8 तारिक को वन्या लॉन मे होने वाले आयोजन जिसमे मुकुल सोना नामक यूट्यूबर आ रहे हैँ उसे समाज हित मे निरस्त किया जाए अन्यथा हम आयोजन रुकवा देंगे आस्था से किसी को खिलवाड़ करने नहीं देंगे।
ज्ञापन सौपने अनिल अग्रवाल जी, कुणाल चालीसगांवकार, सुनील नत्थानी, अजय सेठिया, मुन्ना बजरंगी, करण शर्मा, प्रशांत पानीग्राही, कमलेश विश्वकर्मा, ॐ साहू, सोनू बघेल, बंटू पांडे, भवानी सिंह चौहान, व सम्मानीय साथी गण मौजूद थे।