प्रधानमंत्री आवास मेला में शामिल हुए सांसद महेश कश्यप, हितग्राहियों को सौंपी आवास की चाबी

प्रधानमंत्री आवास मेला में शामिल हुए सांसद महेश कश्यप, हितग्राहियों को सौंपी आवास की चाबी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 अक्टूबर 2024 सुकमा :- सांसद बस्तर महेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को शबरी ऑडिटोरियम कुम्हाररास सुकमा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला का आयोजन किया गया। सांसद कश्यप ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 10 हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र और 06 हितग्राहियों को नए आवास की चाबी सौंपी गई। इसके साथ ही 05 आवास हितग्राहियों को चालीस-चालीस हजार रुपए का चेक वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति दी गई। जनता के विश्वास के आधार पर सभी योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि हर गरीब का एक पक्का मकान हो। शासन महिलाओं के ऊपर विशेष ध्यान देते हुए महतारी वंदन योजना जैसे योजनाएं संचालित कर रही है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का पूरा प्रयास है कि कोई भी पात्र हितग्राही आवास योजना का लाभ लेने से वंचित न हो। उन्होंने आवास की चाबी भेंट कर सभी हितग्राहियों को बधाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिले में स्थायी प्रतिक्षा सूची अंतर्गत 18,618 एवं आवास प्लस सूची अंतर्गत 24,829 इस प्रकार कुल 43,447 हितग्राही चिन्हित हैं। जिले में अब तक वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक कुल 10,118 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत किया गया है। जिसमें से 9,373 आवास पूर्ण किया जा चुका है, शेष 745 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 13,095 आवासों की स्वीकृति हेतु राज्य कार्यालय से लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से स्थायी प्रतिक्षा सूची के शेष 8,500 हितग्राही एवं आवास प्लस सूची के 4,595 हितग्राही शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक लक्ष्य 13,095 आवासों की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है, अद्यतन 6,266 आवासों की स्वीकृति किया जा चुका है।

सीईओ जिला पंचायत नम्रता ने बताया कि जिले में अब तक 43,447 हितग्राहियों में से कुल 16,384 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत किया गया है, 9,373 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं और शेष 7,011 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृति हेतु शेष 6,829 आवासों का स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु कुल 1,20,000 की सहायता राशि तीन किश्तों में प्रदाय किया जा रहा है।
इस अवसर पर इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे,हुंगाराम मरकाम,डमरू नाग,सोयम मुक्का,मनोज देव, अरूण भदोरिया,कोरसा सन्नू, विश्वराज सिंह चौहान,दिलीप पेददी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जिला पचायत सुश्री नम्रता जैन सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।