गुम शुदा युवा पत्रकार की हत्या सेप्टिक टेंक मे मिला शव एक गिफ्तार पूछताछ जारी

03 जनवरी 2025 बीजापुर :- तीन दिनों से लापता NDTV बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई हैं। बताया जा रहा हैं की एक महिला की निशांदेही पर बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बनाये गये निजी परिसर (यार्ड ) मे स्थित सेप्टिक टैंक से निकाला लिया गया हैं l लाश को छुपाने एक दिन पहले ही सेप्टिक टैंक पर की गई थी ढलाई
शव पंचनामा एव फोरेंसिक जांच जारी है प्रकरण के संबंध में कई संदिग्धों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।