जल्द होगी मॉनसून की एंट्री: एक बार फिर मौसम होगा सुहाना,छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

जल्द होगी मॉनसून की एंट्री: एक बार फिर मौसम होगा सुहाना,छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

18 मई 2024 रायपुर :- दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज को बस्तर संभाग में मानसून पहुंच सकता है और इसके बाद बड़ी तेजी से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मानसून बढ़ेगा।

रायपुर सहित प्रदेशभर में सोमवार सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही ठंडी हवा भी चली। हालांकि दोपहर को धूप भी निकली और अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। आने वाले दिनों में हल्की बारिश के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर, बलौदा-बाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, धमधा, पाटन, जगदलपुर, बस्तर, बकावंड, लोहंडीगुडा, तोकापाल, दरभा और बास्तानार में बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम कमजोर हो गया है. इस वजह से प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां अटक गई हैं. दुर्ग और उसके आसपास के इलाकों में गर्मी पड़ रही है. उमस की वजह से लोगों का जीना मुहाल है. दुर्ग में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है. विभाग का कहना है कि यहां 21 जून उसके बाद बारिश होने के आसार हैं.

26 जून को खुलेंगे स्कूल
इधर, भीषण गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां की बढ़ा दी गई हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के स्कूल अब 25 जून तक बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैसला किया गया है. बच्चों का जीवन सबसे बढ़कर है. इसलिए अब स्कूल 26 जून को खुलेंगे.