जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की हत्या 6आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की हत्या 6आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

12 जून 2024 जगदलपुर :- बस्तर में जमीन विवाद को लेकर हत्या मारपीट की वारदात हमेशा होते रहते हैं बस्तर तहसील  बकावंड तहसील एवं अन्य तहसीलों में भी सैकड़ो जमीन विवाद के केस  लंबित है जिनका निपटारा  चंद दिनों में किया जा सकता है l

किंतु राजस्व विभाग सालों साल तक उन जमीन विवाद के केसों को  जानबूझकर लंबित रखती है इससे ग्रामवासी तहसील ऑफिस के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो जाते हैं और नौबत  खून खराबा तक पहुंच जाता है कल की घटना इसी का एक उदहारण है बस्तर जिला प्रशासन को चाहिए कि लंबित केसों का जल्द से जल्द निराकरण करें ताकि इस प्रकार की घटना भविष्य में  दुबारा ना हो l

बस्तर बंकावड़ के ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा ईरेकपाल के दो किसान भाइयों चंद्रशेखर कश्यप , योगेश कश्यप पिता शंभू नाथ कश्यप को कल मंगलवार को ज़मीन विवाद को लेकर दो परिवार के लोगों ने दोनो की हत्या कर दी गईं 

हत्या का मुख्य आरोपी चैन सिंह गागड़े सहित पांच लोगों  को पुलिस  ने गिरफ्तार किया है की व अन्य आरोपियों की पतासाज़ी की जा रही है।

पिछले कुछ वर्षों से शंभू नाथ के परिवार को चैन सिंह गागड़ा के परिवार के द्वारा परेशान किया जा रहा था कुछ दिनों पहले विवाद भी हुआ था जिसके बाद शंभू नाथ के दोनों पुत्र जिसमें बड़ा पुत्र योगेश कश्यप 29 वर्ष और छोटा पुत्र चंद्शेखर कश्यप 24 वर्ष अपने खेत में बुआई कर रहे थे उसी दौरान चैन सिंह के परिवार के लोगों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि चैन सिंह के परिवार के  20 लोगों द्वारा  टांगिया फरसा और धारदार हथियार से दोनों भाइयों पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई

अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तारी किया जा चूका है बाकी  आरोपियों की तलाश जारी है 

नाम आरोपी- 1. चैनसिंह गागड़े पिता स्व0 ठुरलू गागड़े उम्र 50 वर्ष नि0 ग्राम ईरिकपाल स्कुलपारा जिला-बस्तर

2. जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग पिता संपत नाग उम्र 29 साल नि. पुनारा कोर्ट परिसर जगदलपुर जिला-बस्तर 

3. मनीराम नाग पिता स्व0 लुटीराम नाग उम्र 40 साल नि. ग्राम ईरिकपाल ठोठापारा जिला-बस्तर 

4. विष्णु गागड़ा पिता पुरन सिंह गागडा उम्र 48 साल नि. पनारापारा माता मंदिर के पीछे जगदलपुर, जिला-बस्तर 

5. वासुदेव गागड़ा पिता विष्णु गागडा उम्र 27 साल नि. पनारापारा माता मंदिर के पीछे जगदलपुर, जिला-बस्तर

6. मानसिंग गागडे पिता चैनसिंग गागड़े उम्र 29 साल नि.

ग्राम ईरिकपाल स्कुलपारा जिला-बस्तर