School Timing Change : स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश, जानिये अब कब से कब तक लगेंगे स्कूल…

21 मार्च 2025 धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय और केंद्रीयकृत परीक्षा को लेकर धमतरी जिले के स्कूलों के संचालक में बदलाव किया जाता है।
सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से 1 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 12 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित होगी।