कुरूद के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल सुमित ने 6 दिनों बाद रायपुर के अस्पताल मे तोड़ा दम

कुरूद के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल सुमित ने 6 दिनों बाद रायपुर के अस्पताल मे तोड़ा दम
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

28 फरवरी 2025 जगदलपुर :- जगदलपुर सनसिटी निवासी मनोज देवांगन अपने दोनों बेटे अमन देवांगन सुमित देवांगन और पत्नी संध्या देवांगन के साथ  22 फरवरी को सुबह अपनी निजी वाहन वेरना कार CG 17 KR 9080 से रायपुर के लिए रवाना हुए थे दोपहर 2 बजे के लगभग कुरुद के पास कार ट्रेक्टर से टकरा गई कार मे सवार मनोज देवांगन की पत्नी संध्या देवांगन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी l

मनोज देवांगन और उनके दोनों पुत्र सुमित देवांगन अमन देवांगन को गंभीर चोट  लगी थी सुमित देवांगन की स्थिति ज़्यदा नाजुक  थी l

पिता और दोनों पुत्र का 22 फरवरी  से रायपुर के राम कृष्ण केयर अस्पताल मे इलाज चल रहा था, मनोज देवांगन के बड़े पुत्र सुमित देवांगन आज शाम अपनी जिंदगी की जंग हार गया l

सुमित की आज शाम 7:30  बजे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई l

सुमित का विवाह 15 माह पहले 6 दिसम्बर 2024 को जगदलपुर मे हुआ था l

 पहले सुमित की मां और  अब पति की मौत से सुमित की पत्नी और परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है l