पांचवें मंजिल से गिरा इंजीनियर मौके पर मौत,दुर्घटना या हत्या जांच में जुटी कोतवाली पुलिस 

पांचवें मंजिल से गिरा इंजीनियर मौके पर मौत,दुर्घटना या हत्या जांच में जुटी कोतवाली पुलिस 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

09 जनवरी 2025 जगदलपुर :- जगदलपुर शहर के  चंद्रशेखर वार्ड में स्थित शासकीय हाऊसिंग बोर्ड में बनाए गए बहुमंजिला ईमारत के पांचवें फ्लोर से एक इंजीनियर के मंगलवार रात गिरकर मौत हो गई ।

कोतवाली पुलिस के अनुसार भिलाई के ख़ुर्शीपार में रहने वाला अंकित पॉल पिता हीरालाल 27 वर्ष जो करीब तीन वर्षों से जगदलपुर के सनसिटी में ब्लाक नम्बर 1 के 5 वें नम्बर के फ्लोर में 19 नम्बर कमरे में रह रहा था।

बीती रात को अंकित अपने रूम से निकला जिससे वह अचानक फ्लोर के 5वीं मंजिल के बालकनी से गिर गया और उसकी जान चली गई। इंजीनियर अंकित पॉल हाऊसिंग बोर्ड में खराब लिफ्ट सुधारने का काम करता था और वहीं एक जगह किराये में रहता था।