ब्रेकिंग :- तेलंगाना सूर्यापेट के पास गुप्ता ट्रैवल्स बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर, चार की मौत कई घायल

10 जनवरी 2025 खम्मम :- तेलंगाना के सूर्यपेट में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग के चिव्वेनला ऐलापुरम के पास हुआ। सूर्यपेट, 10 जनवरी तेलंगाना के सूर्यपेट में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
हादसा सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग के चिव्वेनला (एम) ऐलापुरम के पास हुआ। शुक्रवार सुबह सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस की एक ट्रक लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा 17 अन्य घायल हुये है यह हादसा उस समय हुआ, जब बस ओडिशा से हैदराबाद जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, बस में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश मजदूर थे। जो काम के लिए हैदराबाद जा रहे थे। जैसे ही बस चिव्वेनला (एम) ऐलापुरम के पास पहुंची तो उसकी लॉरी से टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसका अंदाजा उन तस्वीरों से होता है जो हादसे के बाद सामने आई हैं। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान ओडिशा के मजदूरों के रूप में हुई है।
माना जा रहा है कि बस का टायर फटने के बाद यह हादसा हुआ है। जो रास्ते में खड़ी एक लॉरी से टकरा गया। पुलिस के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य हादसे की अन्य वजहें तलाशी जा रही हैं।