बलौदाबाजार की घटना को लेकर चीफ सिकरेट्री व डीजीपी को सीएम ने किया तलब..

बलौदाबाजार की घटना को लेकर चीफ सिकरेट्री व डीजीपी को सीएम ने किया तलब..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 जून 2024 रायपुर :- बलौदाबाजार में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने चीफ सिकरेट्री और डीजीपी को तलब किया है। बलौदाबाजार जिले में आज शाम हुए प्रदर्शन में कलेक्टरेट में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात हुई थी।आगजनी में कलेक्टरेट परिसर के कई भवन जलकर खाक हो गये। इधर घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद नजर रखे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है।